ग्लोबलगेम्स.फ़ंड ग्लोबल गेम्स फ़ंड है
उभरते क्षेत्रों के डेवलपर्स को फंडिंग, मेंटरशिप और पहुंच के जरिए प्री-प्रोडक्शन और प्रोटोटाइप चरण वाले गेम प्रोजेक्ट्स में सहायता करना।
हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गेमडेव.वर्ल्ड द्वारा ग्लोबल गेम्स फ़ंड लॉन्च किया जा रहा है। ग्लोबल गेम्स फ़ंड को वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यह उभरते क्षेत्रों के डेवलपर्स को US$50,000 तक की प्रोटोटाइप-स्टेज और प्री-प्रोडक्शन प्रोजेक्ट-आधारित फ़ंडिंग के जरिए उनके कार्य हेतु धन मुहैया कराएगा। यह पारदर्शी और डेवलपर के लिए अनुकूल पुनर्भुगतान संरचनाओं के साथ किया जाएगा।
ज्ञान या जानकारी की उपलब्धता के समान ही, फ़ंडिंग दुनिया की विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों में समान रूप से वितरित नहीं है। पाश्चात्य संस्कृति एवं पौराणिक कथाओं पर गेम्स बनाने वाले पश्चिम के अंग्रेज़ी भाषाभाषी डेवलपर्स को प्रकाशक फ़ंडिंग और निवेश प्राप्त करने में संरचनात्मक बढ़त हासिल है। ग्लोबल गेम्स फ़ंड पाश्चात्य जगत से बाहर के डेवलपर्स पर केंद्रित है। यह डेवलपर्स को अरबी, अंग्रेज़ी, स्पैनिश, फ़्रेंच, हिंदी, जापानी, ब्राजीलियाई, पुर्तगाली, रूसी, या सरलीकृत चीनी में संवाद करने और उनके टाइटल्स रखने की अनुमति देता है।
ग्लोबल गेम्स फ़ंड भी गेमडेव.वर्ल्डके मिशन के अनुरूप निर्मित है। फ़ंड-प्राप्तकर्ताओं को क्रिएटिव डाइरेक्शन से लेकर मार्केटिंग और प्रोडक्शन से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों तक प्री-प्रोडक्शन एवं डेवलपमेंट के सभी पहलुओं के लिए इंडस्ट्री के प्रमुख मेंटर्स के माध्यम से सहायता प्रदान करता है। ये संसाधन और सत्र हर टाइटल के पूरे डेवलपमेंट के दौरान उपलब्ध होंगे। हमारे द्वारा समर्थित सभी भाषाओं में इनके अनुवाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
पिछले आधे दशक से भी अधिक समय से, गेमडेव.वर्ल्ड टीम भाषा संबंधी बाधाओं से परे इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी रिलीज़ करने पर ध्यान दे रही है। इसका उद्देश्य गेम्स इंडस्ट्री को अधिक निष्पक्ष, अधिक समावेशी और ज़्यादा वैश्विक उद्योग बनाना है। अब तक गेमडेव.वर्ल्ड के इवेंट्स में 30,000 से अधिक सहभागी शामिल हो चुके हैं। इससे यह साबित होता है कि मुनाफ़े और गेटकीपिंग पर ज़ोर देने वाले कॉर्पोरेशंस द्वारा आयोजित कराए जा रहे काफ़ी महंगे, मुश्किल पहुँच वाले एवं अत्यधिक प्रतिबंधी इवेंट्स के बजाये वास्तविक वैश्विक गेम सम्मेलनों की लगातार आवश्यकता है।
ये इवेंट्स सिर्फ़ ज्ञान या जानकारी ही नहीं प्रदान करते हैं। नेटवर्किंग के स्थान के रूप में, ये इवेंट्स डेवलपर्स को निवेशक, प्रकाशक, फ़ंड एवं अनुदान भी उपलब्ध कराते हैं जो कि आधुनिक गेम्स इंडस्ट्री में भाग लेने के विभिन्न व्यावहारिक रास्तों की आवश्यकताएँ हैं। दुनिया भर के डेवलपर्स अपने सरवाइवल के लिए प्रायः शुरुआती चरण की फ़ंडिंग पाने के अवसरों की तलाश में महंगे और वीज़ा की अनिवार्यता वाले अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में जाने हेतु अपनी क्षमता पर निर्भर होते हैं।
हम इसे अनुचित मानते हैं: हमारा मानना है कि कहीं का और किसी भी भाषा का कोई भी डेवलपर फ़ंडिंग संरचनाओं तक पहुँचने और अवसरों का लाभ लेने का हकदार है जिससे कि वह शानदार गेम्स बना सके। ग्लोबल गेम्स फ़ंड के जरिए, गेमडेव.वर्ल्ड गेम्स इंडस्ट्री को सही मायने में वैश्विक इंडस्ट्री बनाने के अपने ग्लोबल मिशन का लगातार विस्तार कर रहा है।
1. शामिल किए गए क्षेत्र का मतलब उत्तर-पश्चिमी यूरोप, कनाडा, महाद्वीपीय संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड के बाहर का कोई भी देश जहाँ डेवलपर पला-बढ़ा है या काम कर रहा है।