ग्लोबलगेम्स.फ़ंड ग्लोबल गेम्स फ़ंड है

उभरते क्षेत्रों के डेवलपर्स को फंडिंग, मेंटरशिप और पहुंच के जरिए प्री-प्रोडक्शन और प्रोटोटाइप चरण वाले गेम प्रोजेक्ट्स में सहायता करना।

हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गेमडेव.वर्ल्ड द्वारा ग्लोबल गेम्स फ़ंड लॉन्च किया जा रहा है। ग्लोबल गेम्स फ़ंड को वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यह उभरते क्षेत्रों के डेवलपर्स को US$50,000 तक की प्रोटोटाइप-स्टेज और प्री-प्रोडक्शन प्रोजेक्ट-आधारित फ़ंडिंग के जरिए उनके कार्य हेतु धन मुहैया कराएगा। यह पारदर्शी और डेवलपर के लिए अनुकूल पुनर्भुगतान संरचनाओं के साथ किया जाएगा।

ज्ञान या जानकारी की उपलब्धता के समान ही, फ़ंडिंग दुनिया की विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों में समान रूप से वितरित नहीं है। पाश्चात्य संस्कृति एवं पौराणिक कथाओं पर गेम्स बनाने वाले पश्चिम के अंग्रेज़ी भाषाभाषी डेवलपर्स को प्रकाशक फ़ंडिंग और निवेश प्राप्त करने में संरचनात्मक बढ़त हासिल है। ग्लोबल गेम्स फ़ंड पाश्चात्य जगत से बाहर के डेवलपर्स पर केंद्रित है। यह डेवलपर्स को अरबी, अंग्रेज़ी, स्पैनिश, फ़्रेंच, हिंदी, जापानी, ब्राजीलियाई, पुर्तगाली, रूसी, या सरलीकृत चीनी में संवाद करने और उनके टाइटल्स रखने की अनुमति देता है।

ग्लोबल गेम्स फ़ंड भी गेमडेव.वर्ल्डके मिशन के अनुरूप निर्मित है। फ़ंड-प्राप्तकर्ताओं को क्रिएटिव डाइरेक्शन से लेकर मार्केटिंग और प्रोडक्शन से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों तक प्री-प्रोडक्शन एवं डेवलपमेंट के सभी पहलुओं के लिए इंडस्ट्री के प्रमुख मेंटर्स के माध्यम से सहायता प्रदान करता है। ये संसाधन और सत्र हर टाइटल के पूरे डेवलपमेंट के दौरान उपलब्ध होंगे। हमारे द्वारा समर्थित सभी भाषाओं में इनके अनुवाद उपलब्ध कराए जाएंगे।

पिछले आधे दशक से भी अधिक समय से, गेमडेव.वर्ल्ड टीम भाषा संबंधी बाधाओं से परे इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी रिलीज़ करने पर ध्यान दे रही है। इसका उद्देश्य गेम्स इंडस्ट्री को अधिक निष्पक्ष, अधिक समावेशी और ज़्यादा वैश्विक उद्योग बनाना है। अब तक गेमडेव.वर्ल्ड के इवेंट्स में 30,000 से अधिक सहभागी शामिल हो चुके हैं। इससे यह साबित होता है कि मुनाफ़े और गेटकीपिंग पर ज़ोर देने वाले कॉर्पोरेशंस द्वारा आयोजित कराए जा रहे काफ़ी महंगे, मुश्किल पहुँच वाले एवं अत्यधिक प्रतिबंधी इवेंट्स के बजाये वास्तविक वैश्विक गेम सम्मेलनों की लगातार आवश्यकता है।

ये इवेंट्स सिर्फ़ ज्ञान या जानकारी ही नहीं प्रदान करते हैं। नेटवर्किंग के स्थान के रूप में, ये इवेंट्स डेवलपर्स को निवेशक, प्रकाशक, फ़ंड एवं अनुदान भी उपलब्ध कराते हैं जो कि आधुनिक गेम्स इंडस्ट्री में भाग लेने के विभिन्न व्यावहारिक रास्तों की आवश्यकताएँ हैं। दुनिया भर के डेवलपर्स अपने सरवाइवल के लिए प्रायः शुरुआती चरण की फ़ंडिंग पाने के अवसरों की तलाश में महंगे और वीज़ा की अनिवार्यता वाले अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में जाने हेतु अपनी क्षमता पर निर्भर होते हैं।

हम इसे अनुचित मानते हैं: हमारा मानना है कि कहीं का और किसी भी भाषा का कोई भी डेवलपर फ़ंडिंग संरचनाओं तक पहुँचने और अवसरों का लाभ लेने का हकदार है जिससे कि वह शानदार गेम्स बना सके। ग्लोबल गेम्स फ़ंड के जरिए, गेमडेव.वर्ल्ड गेम्स इंडस्ट्री को सही मायने में वैश्विक इंडस्ट्री बनाने के अपने ग्लोबल मिशन का लगातार विस्तार कर रहा है।

1. शामिल किए गए क्षेत्र का मतलब उत्तर-पश्चिमी यूरोप, कनाडा, महाद्वीपीय संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड के बाहर का कोई भी देश जहाँ डेवलपर पला-बढ़ा है या काम कर रहा है।

डेवलपर्स के लिए

ग्लोबल गेम्स फ़ंड वर्ष 2024 की 2री तिमाही में लॉन्च हो रहा है। यह फंड शामिल किए गए किसी भी क्षेत्र के डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगा और फ़ंडिंग सीमा US$5,000 - US$50,000 है।

फ़ंडिंग के लिए न्यूनतम डिलिवरेबल्स में कला-शैली के मॉकअप के साथ प्रोटोटाइप, या प्रयुक्त कला-शैली के साथ वर्टिकल स्लाइस शामिल है। साथ ही, पूरी टाइटल तैयार करने हेतु बजट एवं समयावधि सहित स्पष्ट प्रोडक्शन प्लान भी देना होगा। ग्लोबल गेम्स फ़ंड के विवेकानुसार, फ़ंडिंग या तो सीधे तौर पर या सहमत माइलस्टोन्स के आधार पर उपलब्ध होगी।

ग्लोबल गेम्स फ़ंड तीन तरीके से पुनर्भुगतान की अनुमति देता है:

  • किसी भी फ़ंडिंग समझौते पर हस्ताक्षर करने के समय एकमुश्त 300% ख़रीद।
  • किसी भी फ़ंडिंग समझौते पर हस्ताक्षर करने के समय एकमुश्त 100% ख़रीद के साथ डेवलपर के राजस्व में न्यून राजस्व साझेदारी जो 30% से अधिक न हो और आरंभिक निवेश के अधिकतम 500% तक।
  • डेवलपर के राजस्व में उच्च-प्रतिशत राजस्व साझेदारी जो पुनर्भुगतान तक 50% से अधिक न हो, और डेवलपर के राजस्व में राजस्व साझेदारी जो पुनर्भुगतान के बाद 30% से अधिक न हो।
  • टाइटल के लॉन्च के तीन साल बाद सभी पुनर्भुगतान की अवधि समाप्त हो जाएगी। यदि इस बिंदु पर टाइटल का पुनर्भुगतान नहीं हुआ है, तो सभी शेष ऋण और शर्तें माफ हो जाएंगी।

मेंटरशिप की पूरी व्यवस्था ग्लोबल गेम्स फ़ंड द्वारा की जाती है, और इसमें क्रिटेटिव डाइरेक्शन, प्रकाशन, प्रोडक्शन, मार्केटिंग, एवं डिज़ाइन जैसे विषय शामिल हैं। अनुरोध किए जाने पर अन्य मेंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। मेंटरशिप वैकल्पिक है और ज़रूरी नहीं है, बल्कि यह मेंटरशिप में भाग लेने की डेवलपर की इच्छा पर है। ग्लोबल गेम्स फ़ंड टाइटल की सफलता के लिए इसे उपयोगी मानता है और इसका उपयोग फंडिंग के लिए जोखिम-आकलन प्रक्रिया में किया जाता है।

डेवलपर से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए, कृपया funding@gamedev.world पर संपर्क कीजिए। कृपया ध्यान दें कि फ़ंड के औपचारिक रूप से लॉन्च हो जाने तक हम पिच या प्रस्तुतियाँ नहीं ले सकते हैं।

प्रकाशकों और फ़ंड्स के लिए

ग्लोबल गेम्स फ़ंड का उद्देश्य प्रकाशकों, फ़ंड्स, प्लेटफॉर्म्स, और निवेशकों के साथ सहयोग कायम करना है। हमारा उभरते डेवलपर्स के लिए लक्ष्य प्री-प्रोडक्शन और प्री-फ़ंडिंग वाले चरणों में लक्षित फ़ंडिंग एवं मेंटरशिप के जरिए अतिरिक्त क्रिएटिव अवसरों का सृजन करना है।

अनगिनत गेम्स स्टूडियोज एवं प्रकाशकों के साथ काम कर चुकी, हमारी टीम बख़ूबी यह समझती है कि अधिकांश प्री-प्रोडक्शन टाइटल्स उस स्थिति में पहुँच ही नहीं पाते हैं जिसमें फ़ंडिंग के लिए व्यावहारिक रूप में उन पर विचार किया जा सके। आपके फ़ंडिंग अवसरों की संरचनाओं या आवश्यकताओं के चलते इन प्रोजेक्ट्स को वित्तीय रूप से समर्थन देने में असमर्थ होने के कारण विकास के आगे के चरणों में पहुँचने हेतु फंडिंग की कमी के फलस्वरूप शानदार प्रोजेक्ट्स सामान्यतः विफल हो जाते हैं।

ग्लोबल गेम्स फ़ंड इन स्थितियों में भी मदद करता है। हमारी प्री-प्रोटोटाइप फ़ंडिंग और हमारे मेंटरशिप प्रोग्राम ऐसे प्रोजेक्ट्स के डेवलपर्स को विकास के आगे के चरणों में पहुँचने में मदद कर सकते हैं और डेवलपर एवं प्रकाशक दोनों के लिए ही अधिक स्पष्टता एवं अवसर प्रदान कर सकते हैं। यदि आपका प्रकाशक या फंड किसी ऐसे प्रोजेक्ट से प्रभावित होता है जिसके लिए बस कुछ महीने लगकर काम करना है, तो हमें संभावित सहयोग या अवसर पर चर्चा करने में प्रसन्नता होगी। इसमें ऐसे परामर्श या मार्गदर्शन के बारे में भी बातचीत शामिल हो सकती है जिसको लेकर आपको लगता है कि डेवलपर को इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।

हमें आपको उन भागी खेलों की मेलिंग सूची में जोड़ने की भी खुशी होगी, जिनमें ग्लोबल गेम्स फ़ंड ने निवेश किया है या जिनके साथ काम किया है और अब उन्हें शानदार अवसर मानता है। यदि आप चाहते हैं कि आपको नवीनतम जानकारी मिलती रहे, तो कृपया हमें ज़रूर बताएं।

प्रकाशक से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए, कृपया funding@gamedev.world पर संपर्क कीजिए। कृपया ध्यान दें कि फ़ंड के औपचारिक रूप से लॉन्च हो जाने तक हम पिच या प्रस्तुतियाँ नहीं ले सकते हैं।

मेंटर्स के लिए

डेवलपर्स की सफलता की संभावना को अधिक से अधिक बढ़ाने की ग्लोबल गेम्स फ़ंड की क्षमता विभिन्न पृष्ठभूमियों, भाषाओं और क्षेत्रों के मेंटर्स की उपलब्धता पर निर्भर है।

यदि आप हमारे द्वारा समर्थित किसी भी भाषा - अरबी, स्पैनिश, अंग्रेज़ी, ब्राजिलियन पुर्तगाली, रूसी, फ्रेंच, जापानी, सरलीकृत चीनी, या हिंदी में या तो संरचनात्मक रूप से एकबारगी, या तदर्थ रूप में स्टूडियो की मेंटरिंग के इच्छुक हैं, तो कृपया हमें बताएं। कृपया ध्यान दें कि हमारे मेंटर्स से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वो अंग्रेज़ी या फ्रेंच में बुनियादी बातचीत करने की योग्यता रखते हों जिसका उद्देश्य तालमेल बनाए रखना है।

ग्लोबल गेम्स फ़ंड मेंटरशिप के अल्प प्रतिपूर्ति दे सकता है। मेंटरशिप से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए, कृपया अंग्रेज़ी में funding@gamedev.world पर ग्लोबल गेम्स फ़ंड से संपर्क कीजिए, और इसमें आपके समय-क्षेत्र, भाषा एवं विशेषज्ञता का उल्लेख होना चाहिए।

निवेशकों के लिए

ग्लोबल गेम्स फ़ंड को किसी भी इच्छुक पक्ष के साथ साझेदारी करने या निवेश पर उनसे चर्चा करने में प्रसन्नता होगी। निवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए, कृपया funding@gamedev.world पर ग्लोबल गेम्स फ़ंड से संपर्क कीजिए।

प्रेस के लिए

प्रेस और मीडिया से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए, कृपया funding@gamedev.world पर ग्लोबल गेम्स फ़ंड से संपर्क कीजिए।